Umran Malik biography IPL price, Age,family,networth
Umran Malik का जन्म 22 नवंबर 1999 को श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) मैं हुआ था इनके पिता का नाम अब्दुल मलिक है! उमरान मलिक ने 2021 IPL के 49 वे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से IPL में डेब्यू किया! उमरान दाएं हाथ के तेज गेंदबाज है उमरान मलिक ने IPL मैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मुकाबले में IPL 2021 की सबसे तेज़ गेंद फेंक कर सनसनी फैला दी थी ! मलिक ने लगभग 153. 4 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी! अपने पहलेे ही मैच में ऐसा कर उमरान मलिक ने रिकॉर्ड कायम किया था
Umran Malik को कैसे मिला मौका
अपने पहले ही मैच मैं रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी करने वाले उमरान मलिक की सफलता की शुरुआत IPL 2021 से हुई सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार गेंदबाज टी नटराजन के कोरोना positive होने के बाद इनको नेट गेंदबाज से टीम में शामिल किया गया था लेकिन इन्होंने अपना पहला मैच 3 अक्टूबर 2021 को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेला इस मैच में हैदराबाद हार गई थी लेकिन उमरान मलिक की गेंदबाजी ने सबका दिल जीत लिया उस वक्त जिसने भी इनकी गेंदबाजी देखी सब इनके दीवाने हो गए ! उमरान मलिक ने अपने पहले ही मैच में एक ही ओवर में 4 बॉल 150 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक स्पीड की डाली ऐसा करने वाले वह पहले गेंदबाज साबित हुए!
Umran Malik ने अपने पहले मैच में तोडे थे! रिकॉर्ड
अगर IPL Debut में सबसे तेज़ फास्ट बॉलर की बात करें तो ये रिकॉर्ड भी उमरान मलिक के नाम है इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद सिराज के नाम था! मोहम्मद सिराज ने भी अपना डेब्यू
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से ही क्या था! लेकिन उमरान मलिक ने आते ही सबके रिकॉर्ड तोड़ दिए थे!
और कमाल की बात तो ये थी मलिक ने 150 के अलावा 151.60 और
152. 95 किलोमीटर प्रति घंटा कि स्पीड से गेंद फेंकी थी उमरान मलिक द्वारा फेंकी गई 149 से 153 किमी. प्रति घंटा की स्पीड वाली गेंद IPL 2021 की सबसे तेज गेंदे साबित हुई
Umran Malik family और career
उमरान मलिक को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था! मलिक के पिता कहते हैं कि उन्होंने कभी उमरान को क्रिकेट से नहीं रोका उमरान के पिता की फल सब्जियों की दुकान थी! इनकी दो बहने हैं और उमरान अकेले लड़के हैं उमरान के घर वालों ने उमरान को खुलकर सपोर्ट किया ! उमरान मलिक के ''पिता ने रोते हुए कहा था!, कि हमारा घर फल और सब्जियां भेज कर चलता है मेरे बेटे ने मेरा सर फक्र से ऊंचा कर दिया, उमरान मलिक टेनिस बॉल से खेलते थे उमरान मलिक जसप्रीत बुमराह को अपना यॉर्कर गुरु मानते हैं!
उमरान मलिक जम्मू कश्मीर अंडर-19 ट्रायल के लिए गए फिर वह जम्मू-कश्मीर की तरफ से खेले उन्हें जम्मू कश्मीर के अनुभवी परवेज रसूल और कोच इरफान पठान ने उन्हें करीब से देखा जो कि इस क्षेत्र में टैलेंट की खोज में थे ! परवेज रसूल कहते हैं कि हमारी टीम के कुछ जूनियर खिलाड़ी उमरान का सामना करने से डरते थे कहीं उनकी तेज़ गेंद से चोटिल हो जाए,,
एक साल में कैसे बदली थीं umran ज़िंदगी
उमरान मलिक ने 22 साल की उम्र में सफलता हासिल की थी! उमरान मलिक ने t20 की शुरुआत 18 जनवरी 2021 को जम्मू कश्मीर के लिए सैयद मुश्ताक अली t20 ट्रॉफी 2021 में की थी जहां पर इन्होंने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था !रेलवे के खिलाफ खेले गए इस मैच में उमरान मलिक ने 24 रन और 3 विकेट लेकर सबको प्रभावित किया था और कुछ ही समय पश्चात इन्हें आई पी एल 2021 में खेलने का मौका मिला था जहां पर इन्होंने रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी की थी आईपीएल खत्म होने के बाद उमरान मलिक को 17 अक्टूबर 2021 t20 विश्व कप मैं नेट गेंदबाजी के तौर पर चुना गया जो कि दुबई में प्रसारित हुआ था भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को उमरान मलिक का लुक ज्यादा भाया था उन्होंने उनकी तारीफ भी की थी! और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज रहे शोएब अख्तर ने भी उमरान मलिक की खूब तारीफ की थी!
इरफान पठान को अपना कोच मानते हैं umran
इरफान पठान उमरान मलिक के कोच माने जाते हैं इरफान पठान ने उमरान को प्रैक्टिस कराई और भी बेहतरीन अभ्यास कराया! पठान ने उन्हें उनकी गलतियों के बारे में बताया और उन्हें काफी कुछ सिखाया सैयद मुश्ताक अली t20 ट्रॉफी ने बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद इरफान पठान ने उनकी खूब तारीख की थी! और उनकी मदद कि!