.जानिए महान क्रिकेटर इरफान पठान के कुछ रोचक तथ्य-
भारतीय टीम के ऑलराउंडर और स्टार प्लेयर रहे इरफान पठान का जन्म 27 अक्टूबर 1984 को गुजरात के वडोदरा में हुआ था! इनकी तुलना उस समय के महान खिलाड़ी रहे कपिल देव से की जाती थी! अपनी स्विंग गेंदबाजी से इरफान पठान ने सभी बल्लेबाजों मैं अपना खोफ पैदा कर रखा था इरफान पठान के पिता का नाम महमूद खान है इनके पिता मस्जिद में मुआजीन (मस्जिद की देखभाल करने वाले) थे! इरफान पठान अपने बड़े भाई यूसुफ पठान के साथ मस्जिद के ग्राउंड में खेला करते थे!
(1) संघर्ष भरा शुरुआती जीवन
अपने संघर्ष के दिनों में इरफान पठान मस्जिद के ग्राउंड में खेला करते थे! जिसकी वजह से इनके पिता को कई बार लोगों से माफी मांगी पढ़ती थी! इनके पिता इन्हें इस्लामिक कॉलर बनाना चाहते थे लेकिन इरफान के सिर पर क्रिकेट का भूत सवार था और अपने भाई यूसुफ पठान के साथ सारा दिन क्रिकेट खेला करते थे! और इसी खेल में दोनों आगे बढ़ना चाहते थे! इरफान पठान को पूर्व भारतीय कप्तान दत्ता गायकवाड ने ट्रेनिंग दी और इरफान ने छोटी उम्र में ही बड़ौदा टीम से प्रथम श्रेणी मैच में खेलना शुरू कर दिया !वर्ष 1997 यह वह समय था जब 13 वर्षीय इरफान का बड़ौदा की
अंडर 16 मैं सिलेक्शन हुआ परंतु इसके बाद इरफान 2 साल तक टीम में जगह नहीं बना पाए
पर इरफान ने बहुत मेहनत की और वर्ष 2000 में भारतीय अंडर 15 मैं चुन लिया जाता है जहां उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया! इसके बाद इरफान पठान को बड़ौदा की अंडर-19 टीम में चुन लिया जाता है जहां पर इरफान पठान ने बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी की घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन के बाद दिसंबर 2003 मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज में इरफान पठान को चुन लिया गया! जब वो अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मुकाबला खेलते हैं महज 19 साल की उम्र में इरफान को यह अवसर प्रमुख गेंदबाज रहे जहीर खान के चोटिल होने के बाद मिला था इस मुकाबले के बाद इरफान पठान ने कई सीरीज खेली और एक शानदार ऑलराउंडर के तौर पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए! परंतु इरफान पठान का क्रिकेट का सफर ज्यादा टाइम तक नहीं चल सका इरफान पठान कहते हैं,, कि जब आदमी अपने करियर को शुरू करता है मैंने तब अपना करियर खत्म किया!
(2)राष्ट्रीय स्तर पर इरफान पठान के कुछ रोचक तथ्य.
- इरफान पठान ने 13 साल की छोटी उम्र में जूनियर अकैडमी से खेला शुरू किया उसके बाद इरफान ने अंडर 14 , अंडर 15 , अंडर16 और अंडर 19 मैं भी खेलें
- इरफान पठान ने अपने करियर में कुल 120 एकदिवसीय मैच खेले इरफान पठान ने 120 मैचों में कुल 1544 रन बनाए जिनमें 5 शतक शामिल थे
- पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में अपने पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने इरफान ने सलमान भट्ट , यूनुस खान, और मोहम्मद यूसुफ की विकेट ली थी!
- इरफान पठान की गेंद में ज्यादा गति नहीं थी लेकिन दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए गेंद को स्विंग करने का जो हुनर था उसने इरफान पठान को इतनी जल्दी सफलता दिलाई!
- इरफान पठान ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच दिसंबर 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल मे खेला था!
- T20 फॉर्मेट में इरफान पठान ने भारत के लिए 24 मैचों में 172 रन बनाए और 28 विकेट लिए थे! और 2007 में खेले गए t20 विश्व कप में मैन ऑफ द मैच रहे!
- इरफान पठान ने 29 टेस्ट मैच में 1105 रन बनाए जिसमें 1 सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी है और 100 विकेट अपने नाम किए थे
- इरफान पठान ने 4 फरवरी 2016 को मक्का की रहने वाली एक मॉडल लड़की सफा बैग से शादी की थी इनके एक लड़का भी है जिसका नाम इमरान पठान है
- इरफान पठान पर 2021 में अपनी ही चचेरी बहन से अवैध संबंध के आरोप लगे थे! जोकि गलत साबित हुए थे!
- इरफान पठान ने अपने IPL करियर में 1139 रन बनाएं और 80 विकेट अपने नाम किए थे! 9 अप्रैल 2008 को चेन्नई सुपर किंग की ओर से IPL में डेब्यू किया!
- इरफान पठान को 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा उभरते हुए खिलाड़ियों की सूची में नामित किया गया
- इरफान पठान पिछले कुछ सालों से कमेंट्री से जुड़ गए है और यह उनकी भविष्य की योजनाओं में शामिल होगा!
- शादी से पहले इरफान पठान की शिवांगी नाम की एक लड़की से अफेयर था! जो कि करीब 10 साल चला फिर किसी बात को लेकर दोनों में break up हो गया!
- स्टार प्लेयर रहे इरफान पठान ने 173 इंटरनेशनल मैच खेले 301 विकेट लिए और अपने करियर में 2821 रन भी बनाए हैं
- इरफान पठान ने आखिरी वनडे 4 अगस्त 2012 को श्रीलंका के विरुद्ध खेला था लेकिन इन्होंने अपना आखिरी मैच 23 अक्टूबर 2012 को साउथ अफ्रीका के खेला था!
- इरफान पठान ने 4 जनवरी 2020 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लेने की घोषणा की थी!
जानिए कैसे की मोहम्मद शमी ने सफलता हासिल