प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताकत और रक्षा-
नरेंद्र दामोदरदास मोदी.
भारत के 15 वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को वडनगर (गुजरात) मैं हुआ था इनकी पत्नी का नाम जशोदाबेन मोदी इनके पिता का नाम दामोदरदास मूलचंददास मोदी था और इनकी माता का नाम श्रीमती हीराबेन दामोदरदास मोदी था। नरेंद्र मोदी 26 मई 2014 को भारत के 14वें प्रधानमंत्री बने तथा वाराणसी से लोकसभा सांसद भी चुने गए! वे भारत के प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने वाले स्वतंत्र भारत में जन्मे प्रथम व्यक्ति हैं इससे पहले वे गुजरात के 4 बार मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं हालांकि 2014 में आम चुनावों में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बने और ऐतिहासिक जीत हासिल की उन्हें अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा वह देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी अत्यधिक प्रसिद्ध है प्रधानमंत्री का आम लोगों के बीच रहना और उनसे बात करना ही उनकी असली ताकत है twitter पर मोदी सबसे ज्यादा फ्लावर्स वाले भारतीय हैं! प्रधानमंत्री के Twitter पर 7 करोड़ से ज्यादा फ्लावर्स है
A.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे देश के ऐसे व्यक्ति है जिनकी सुरक्षा से हमारे देश की ताकत और रक्षा का पता चलता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा पर रोजाना एक करोड़ 62 लाख रुपए खर्च होते हैं नरेंद्र मोदी की सुरक्षा एसपीजी ( special protection group ) द्वारा की जाती है साल 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या उन्हीं के गार्ड द्वारा करने के बाद राजीव गांधी सरकार ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए एक विशेष कैडर बनाने का फैसला लिया था जिसे अप्रैल 1985 को एसपीजी special protection group नाम दिया गया
B.एसपीजी (special protection group SPG)
1. देश की सबसे बेहतरीन सुरक्षा एसपीजी है और यह सुरक्षा प्रधानमंत्री के पास होती है! एसपीजी पीएम नरेंद्र मोदी की रक्षा में अहम किरदार निभाती है एसपीजी के जवान दिन रात प्रधानमंत्री का साया बनकर रहते हैं इसका गठन मुख्य रूप से प्रधानमंत्रियों की सेवा करने के लिए ही किया गया था! एसपीजी के जवान पलक झपकते ही दुश्मन की जान ले सकते हैं यह आज के आधुनिक हथियारों से लैस होते हैं इन्हें प्रत्येक स्थिति से निपटने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है फिलहाल इसमें 3000 से ज्यादा जवान है
2. एसपीजी के जवानों के पास बेलजीओ से इनपोट की गई साडे 3 किलो असोल्ट राइफल होती है जो 500 मीटर की रेंज में 1 मिनट में के अंदर 850 गोलियां बरसा सकती है
3.यह कमांडर हमेशा (bullet proof )जैकेट के साथ होते हैं और कोहनियों और घुटनों पर पेड़ भी बांधे होते हैं यह जवान आपको हमेशा काले चश्मे में नजर आएंगे यह चश्मा इनको आसपास की जगह और लोगों को अच्छी तरह निरीक्षण करने में मदद करता है इसके अलावा इन्हें मार्शल आर्ट की भी फुल ट्रेनिंग दी जाती है
C.प्रधानमंत्री मोदी की BMW 7 series 760 LI high security कार
यह एक अत्यधिक आधुनिक बंद कार है जो दुनिया के खास चुनिंदा लोगों को दी जाती है इस कार को चलाने के लिए भी विशेष प्रशिक्षण की जरूरत पड़ती है ये कार पूरी तरह से बुलेट प्रूफ है इस आधुनिक कार के मजबूत शीशे को एके-47 जैसी खतरनाक गोलिया भी नहीं तोड़ सकती बुलेट प्रूफ होने के साथ-साथ यह कार बम और ग्रेनाइट प्रूफ भी है इस कार का टायर पंचर हो जाने के बाद भी यह कार 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से 320 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है
D.(National security Guard NSG)
National security guard यानी (NSG) के कमांडर भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में अहम किरदार निभाते हैं NSG का गठन सन 1986 में किया गया था PSG के बाद NSG पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा का ज़िम्मा होता है इन कमांडर द्वारा दी गई सुरक्षा Z+ सुरक्षा कहीं जाती है एक व्यक्ति को Z+ सुरक्षा प्रदान करने के लिए 36 NSG कमांडो की जरूरत पड़ती है
E.प्रधानमंत्री का plane
एक प्रधानमंत्री को जरूरी कामों से दूसरे देश का दौरा करना पड़ता है ऐसे में बहुत जरूरी होता है कि प्रधानमंत्री का प्लेन (plane) में सफर करते हुए सुरक्षा का विशेष प्रावधान किया जाए एयरपोर्ट पर 400 जहाज प्रधानमंत्री के लिए हमेशा तैयार खड़े रहते हैं यदि एक जहाज में कोई खराबी हो तो दूसरा उपयोग किया जा सकता है प्रधानमंत्री मोदी की फ्लाइट का नंबर हमेशा Air India one होता है जिस समय प्रधानमंत्री का plane take off करता है उस समय एयरपोर्ट को कुछ समय के लिए नो फ्लाई जोन मैं बदल लिया जाता है इस समय कोई भी अन्य फ्लाइट टेक ऑफ या लैंड नहीं कर सकती प्लेन में प्रधानमंत्री के साथ एनएसजी के जवान और प्रधानमंत्री के खास लोगों के अलावा और कोई नहीं होता इस प्लेन के अंदर 1 bedroom और एक interview room होता है
स्थानीय पुलिस प्रधानमंत्री की सुरक्षा में अहम किरदार निभाती है जिस भी राज्य या शहर मैं प्रधानमंत्री रैली करते हैं तो वहां की स्थानीय पुलिस की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री की रक्षा करना होती है पूरे पुलिस प्रशासन के लिए प्रधानमंत्री की सुरक्षा बेहद अहम होती है
।