Mohammed Shami biography,networth (मोहम्मद शमी ने कैसे की सफलता हासिल?)
Mohammed Shami
लेकिन एक समय तक ऐसा भी था जब भारतीय टीम में betting, तो अच्छी थी लेकिन तेज गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन ना करने की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ता था और कुछ समय पहले तक के इतिहास में भारत में कुछ गिने चुने ही तेज गेंदबाज थे ''कपिल देव , जहीर खान और श्रीनाथ, लेकिन अगर आज का समय देखें तो सब कुछ बदल गया है
मोहम्मद शमी कैसे बने महान गेंदबाज
आज के समय के तेज गेंदबाज'' मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और भुवनेश्वर कुमार, के आने के बाद भारत की तेज गेंदबाजी भी किसी से कम नहीं है
मोहम्मद शमी अपनी तेज़ गेंदबाजी को लेकर जाने जाते है और अपनी इसी गेंदबाजी से इन्होंने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई।
मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट टीम के दायें हाथ के तेज़ गेंदबाज़ है और इन्होंने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू 6 जनवरी 2013 को पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली से किया। मोहम्मद शमी एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे. मोहम्मद शमी के पिता तौसिफ अली भी क्रिकेटर बनना चाहते थे पर गरीबी के कारण उन्हें अपने सपने को छोड़ना पड़ा. मोहम्मद शमी के दो भाई और एक बहन भी है जब शमी 15 साल के थे तब उनकी बॉलिंग और उनकी मेहनत को देखकर उनके पिता तौसीफ अली शमी को मुरादाबाद क्रिकेट कोच के पास ले गए! शमी के कोच का नाम बदरुद्दीन सिद्दीकी था! और शमी के कोच भी शमी की तेज बॉलिंग देखकर हैरान हो गए और वो समझ गए शमी को एक proper training देनी है
शमी ने कैसे की सफलता हासिल और शुरुआती संघर्ष
पहले मुरादाबाद जैसे शहर में कोई क्रिकेट कलब नहीं होते थे लेकिन फिर भी शमी के कोच ने शमी को 1 साल के अंदर ही '' up under19, के लिए एकदम। Perfect तरीके से तैयार कर दिया था और जब 'under 19,. का Trial हुआ तो शमी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और उसके बाद शमी के कोच ने शमी को 2005 में कोलकाता भेज दिया और मोहम्मद शमी कोलकाता में cricket club,. मैं भेज दिया जिसका नाम 'The Dalhousie athletic club,
और एक बार जब शमी bowling कर रहे थे तब कोलकाता के cricket academy के formal 'Debabrata Das, ने जब शमी को बॉलिंग करते देखा तो वो इतना खुश हुए और उन्होंने शमी को अपने 'cricket club, मैं बुला लिया था जिसका नाम' town club था और शमी Town club, की ओर से खेला करते थे और एक बार शमी Bangal under 22 trial, मिला और वहां पर भी शमी ने बहुत अच्छी performance दिखाया और उसमें select हो गए
कोलकाता के Eden garden, में सौरव गांगुली आए हुए थे और वहां शमी को मौका दिया गया कि वह सौरव गांगुली को bowling करें मोहम्मद शमी की bowling skill, को देखकर सौरव गांगुली भी काफी खुश हुए और यहीं से शुरू होता हैं।
मोहम्मद शमी रिवर्स स्विंग के विशेषज्ञ माने जाते हैं यह दाएं हाथ से तेज गति की गेंदबाजी करते हैं ये लगभग 140 किलोमीटर की गति से गेंदबाजी करते हैं मोहम्मद शमी ने 2011 में 'Kolkata knight riders, की तरफ से international career मैं enter क्या था और 6 जनवरी 2013 को उन्होंने अपने'oneday international career मैं, अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था इसमें उन्होंने अपने पूरे 9 ओवर में 1 विकेट लेकर सिर्फ 23 रन दिए थे और यहां तक के उन्होंने 4 ओवर madan(मैडन) जी किए थे! जो कि वो मैच इंडिया 10 रन से जीती थी और उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने 5 विकेट लिए थे
वर्तमान समय में मोहम्मद शमी IPL (Indian premier league) मैं kings 11 Punjab की तरफ से खेल रहे हैं IPL के 13 सीजन के 36 वे मुकाबले में पंजाब का मुकाबला मुंबई इंडियंस से दुबई के मैदान में हुआ जिसमें मुंबई इंडियंस ने पंजाब को 177 रनों का लक्ष्य दिया जिसमें पंजाब ने 176 रन बनाए और मैच टाई हो गया यह मैच 2 बार टाइम हुआ जिसमें मोहम्मद शमी ने अपने एक ओवर में केवल 5 रन दिए और अपनी टीम को जिताया और इसी तरह से मोहम्मद शमी ने क्रिकेट की दुनिया में एक अलग मुकाम हासिल किया
.शमी बनी मास्टर शेफ
मोहम्मद शमी ने दुबई में अपना एक बिजनेस शुरू किया है दरअसल मोहम्मद शमी ने अपने टि्वटर हैंडल पर एक एनिमेटेड फोटो शेयर किया है जिसमें वह एक ड्रेस पहने हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने इसमें लिखा है 'बिरियानी हाउस,, जिसके नाम उन्होंने गेंदबाज़ी के ऊपर रखे हैं जैसे डॉट बॉल, स्विंग बाउंसर, फुलटोस
https://knowledgestationxyz.blogspot.com/