Mohammed Siraj Biography in Hindi|IPL price,age,family
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का जन्म 23 मार्च 1994 को हैदराबाद मुस्लिम परिवार में हुआ था! सिराज के पिता का नाम मोहम्मद गौस था जोकि ऑटो रिक्शा चलाने का काम करते थे! मोहम्मद सिराज ने अपना इंटरनेशनल डेब्यु नवंबर 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया! साल 2017 में ही सिराज ने IPL मैं डेब्यू किया था! जहां पर सनराइजर्स हैदराबाद ने मोहम्मद सिराज को 2 करोड़ 60 लाख की बड़ी रकम में खरीदा था!
Mohammad siraj international pic Mohammad Siraj |
Mohammed siraj को क्रिकेट का शौक बचपन से ही था! जिससे उन्होंने अपना सारा जीवन क्रिकेट में career बनाने में लगा दिया ! सिराज की मां का नाम शबाना बेगम है और इनका एक बड़ा भाई भी है जिसका नाम मोहम्मद इस्माइल है! सिराज ने बचपन से बहुत सी परेशानियों का सामना किया क्योंकि मोहम्मद सिराज के घर की स्थिति अच्छी नहीं थी! सिराज के पिता ही रिक्शा चलाकर अपना घर चलाते थे! और अपने पिता को 30 साल से मेहनत करता देख सिराज के दिल में जल्दी कामयाब होने की एक जिद्द थी ताकि वह अपने पिता को आराम दे सके!और सिराज की माता जी भी दूसरों के घर साफ सफाई का काम करती थी! आर्थिक स्थिति ऐसी थी की सिराज खेलने के लिए एक अच्छी बॉल भी नहीं ले सकते थे! इसलिए वो रबर और प्लास्टिक की गेंद से ही प्रैक्टिस(practice) क्या करते थे!
लेकिन मोहम्मद सिराज को बचपन में बल्लेबाजी का ज्यादा शौक था! परंतु बाद में उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर फोकस किया! अपने स्कूल की क्लास को बंद करके क्रिकेट खेला करते थे! और इसीलिए सिराज पढ़ाई में बहुत कमजोर थे! लेकिन सिराज के बड़े भाई इस्माइल को सिराज की गेंदबाजी के बारे में पता था और वो हमेशा सिराज को सपोर्ट करते थे! सिराज ने एक इंटरव्यू में कहां था! कि आज मैं जहां भी हूं अपने भाई की वजह से हूं उसी ने (इस्माइल) मुझे क्रिकेट के लिए मोटिवेट किया! मोहम्मद सिराज ने अपनी पढ़ाई हैदराबाद के ''साफा जूनियर हाई स्कूल, से 12वीं क्लास तक की!
Cricket Academy भी नहीं गए सिराज_
मोहम्मद सिराज के घर के हालात कुछ ऐसे थे! कि वो अपनी बोलिंग को और बेहतर बनाने के लिए किसी क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग ले सके! क्योंकि यह एक ऐसा खेल है जिसमें किसी अच्छे कोच से ट्रेनिंग लेना बहुत ज्यादा जरूरी माना जाता है लेकिन सिराज अपने घर की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं! और उन्होंने यह साबित भी करके दिखाया कि अगर इंसान के अंदर जुनून हो तो वह बिना किसी कोचिंग के भी खुद से ही मेहनत करके हाई लेवल क्रिकेट सीख सकता है! और महान गेंदबाज भी बन सकता है!
Mohammed siraj career
मोहम्मद सिराज का करियर 2015 में उभर कर सामने आया! जब सिराज ने 2015 में चारमीनार क्रिकेट क्लब में शानदार प्रदर्शन किया और इस क्लब से खेलते हुए ही सिराज का नाम states 123 team के भी संभावित खिलाड़ियों में आने लगा! कठोर मेहनत के बाद मोहम्मद सिराज की मेहनत रंग लाई उन्होंने 15 नवंबर 2015 को जब सिराज ने हैदराबाद के लिए पहला 'रणजी, मैच खेला! और 2016 के 'रणजी, सीजन में सिराज ने कुल 9 मैच खेले और 41 विकेट चटकाए! और सिराज हैदराबाद के Leading wicket taker(अग्रणी विकेट लेने वाले) बन गए! इसके बाद मोहम्मद सिराज को IPL 2017 में 'सनराइजर्स हैदराबाद,, ने 2 करोड़ 60 लाख की बड़ी रकम मैं खरीदा ! आपको बता दें! कि मोहम्मद सिराज का बेस प्राइस ₹20 लाख था! और यह सिराज के करियर का पहला IPL सीज़न था! लेकिन इसके बाद भी सिराज को इतनी बड़ी रकम में खरीदा जाना भी मोहम्मद सिराज के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी! जिसमें सिराज ने केवल 6, मैच खेले और 10 विकेट चटकाए, ! सिराज यही नहीं रुके उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी, में केवल 7 मैच में 23 विकेट चटकाए, और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी अपना जलवा दिखाया, सिराज ने पांच मैच में 10 विकेट चटकाए! और 2018 के IPL सीजन में मोहम्मद सिराज को :टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, ने खरीदा!
. अंतरराष्ट्रीय करियर
- मोहम्मद सिराज ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय t20 मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 नवंबर 2017 को खेला, जिसमें सिराज ने 4 ओवर में 53 रन देकर 1 विकेट लिया था।
- सिराज ने अपना पहला एकदिवसीय मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 जनवरी 2019 को खेला.
- मोहम्मद सिराज ने 26 दिसंबर 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया! जिसमें सिराज ने 73 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे!
- मोहम्मद सिराज ने अपना दूसरा टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान में खेला, जहां सिराज ने 41. ओवर में 126 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किए थे!
Mohammed siraj के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ रोचक तथ्य-
- मोहम्मद सिराज एक ऐसे खिलाड़ी हैं! जिन्होंने बिना किसी कोच के अपनी मेहनत दम पर क्रिकेट में सफलता हासिल की!
- मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ही IPL मैच में 150kmph की रफ्तार से बालिंग रिकॉर्ड अपने नाम किया था!
- आईपीएल डेब्यु में सिराज को सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से 2 करोड़ 60 लाख में खरीदा गया! जबकि सिराज का बेस प्राइस 20लाख था!
- जब मोहम्मद सिराज अपना पहला टेस्ट डेब्यु ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहे थे! तभी उनके पिता की मृत्यु हो गई! लेकिन सिराज खेल छोड़कर नहीं गए! और रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी की सिराज ने 73 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे!
- मोहम्मद सिराज ने विजय हजारे ट्रॉफी में 9 मैच में 41 विकेट चटकाए थे!
- 2018 मैं मोहम्मद सिराज को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खरीदा गया! विराट कोहली से सिराज की काफी अच्छी बनती है! सिराज ने अपने घर पर दावत दे चुके हैं।
- IPL 2020 मैं एक ही मैच में दो मेडल ओवर डालने वाले पहले गेंदबाज बने!