Talib saifi biography_
टीम round 2 hell से अपनी पहचान बनाने वाले Talib Saifi का जन्म 1997 को उत्तर प्रदेश मुरादाबाद के पाकबड़ा गांव में हुआ था। तालिब सैफी एक बेहतरीन कॉमेडियन यूट्यूबर हैं। तालिब सैफी मशहूर यूट्यूबर जैन सैफी के भाई हैं। लेकिन उनका खुद का अलग एक 5 second' यूट्यूब चैनल है। जिसपर 12.7 लाख (1.27 million) subscribers हैं। यूट्यूब पर इनका पर्सनल वलोग भी है। जिसपर ये ट्रैवलिंग वलोग बनाते हैं। तालिब के यूट्यूब पर 815k subscriber हैं।
(Talib Saifi)
Name: Talib saifi
Nationality: Indian
Profession: youtuber,
comedian
Marital status: unmarried
Hometown Muradabad,U.P India
Chennel 5 second'Talib Saifi
Net worth 2-3 lakh(monthly)
Age 25
Religion Islam
Education graduation
Brother Zayn Saifi
Father Don't know
Height 5.7inc.
Talib Saifi शुरुआती जीवन
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जन्मे तालिब सैफी ने अपनी स्कूली पढ़ाई स्थानीय स्कूल से कि। और यहीं से स्नातक तक की पढ़ाई हासिल की। तालिब बचपन से ही शरारती थे लेकिन उनमें अपने भाई जैन सैफी की तरह ही कुछ बड़ा करने के ख्वाब थे। दोनों भाइयों ने कड़ी मेहनत और लगन से अपने सपनों को साकार किया।
Talib Saifi career
Talib saifi ने अपने भाई जैन सैफी के बाद यूट्यूब की दुनिया में कदम रखा। और अपनी बेहतरीन एक्टिंग और कॉमेडी की वजह से काफी शोहरत हासिल की। 2018 मैं round2hell टीम के साथ अभिनय करके अपने करियर की शुरुआत की जिसकी वजह से इनका नाम काफी चर्चाओं में आया। और अपने दोस्त मेहताब के साथ मिलकर एक कॉमेडी स्केच और वाइन वीडियो यूट्यूब चैनल 5second' बनाया। जिसे मशहूर यूट्यूब चैनल round2hell टीम से पूरा support मिला। और यह चैनल कुछ ही महीनों में अपने 1 million से ज्यादा सब्सक्राइबर्स करने में कामयाब हुआ। इसके अलावा इनका Talib saifi' के नाम से YouTube चैनल है। इस चैनल के 816k subscriber हैं। जिसपर ये मजेदार वीडियो और वलोग Shere करते है।
कैसे जुड़े टीम round2hell से और बनाया अपना channel
भारत के top 10 यूट्यूब चैनल में अपनी जगह बनाने वाले round2hell की शुरुआती नीव तालिब के भाई जैन सैफी और उनके दो अन्य दोस्तों द्वारा रखी गई। और तालिब सैफी बेहतर एक्टिंग करने के साथ-साथ इस चैनल का ज्यादातर काम भी संभालते थे। तालिब ने अपनी एक अलग पहचान बनाने और अपनी इनकम को और बढ़ाने के लिए अपने दोस्त मेहताब के साथ मिलकर एक अलग यूट्यूब चैनल '5 second' के नाम से बनाया। और इसकी वीडियो लोगों द्वारा काफी पसंद की गई।