Zayn Saifi biography in hindi
Round 2 hell टीम से अपनी पहचान बनाने वाले मशहूर भारतीय Youtuber Zayn Saifi का जन्म 12 फरवरी 1996 को उत्तर प्रदेश मुरादाबाद (भारत) में मुस्लिम परिवार में हुआ था।इनका real name शाहरुख सैफी है। Zayn अपनी बेहतरीन acting और comedy की वजह से लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुए। Zayn का डायलॉग बोलने का कॉमेडियन अंदाज़ लोगों को काफी लुभाता हैं। ये अपने चैनल round 2 hell के star actor के तौर पर जाने जाते हैं। Round 2 hell एक सफल यूट्यूब चैनल हैं जिसको सफल बनाने में वसीम अहमद'नाजिम अहमद और जैन सैफी का बहुत बड़ा हाथ है। आज यह चैनल भारत के top 5 यूट्यूब चैनलों में आता है। Round2hell के यूट्यूब पर 25.2 मिलियन subscriber है। Zayn के personal इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2.7 मिलियन फॉलोवर्स है।साथ ही स्नैपचैट, फेसबुक, टि्वटर कई सोशल मीडिया एप पर सक्रिय रहते हैं। ज़ेन काफी अच्छे गिटारिस्ट भी है।
(Zayn Saifi)
Name: Zayn Saifi
Real name: shahrukh saifi
Hometown: Delhi
Nationality: Indian
Religion: Islam
Profession: youtuber, comedian, artist
Age(2022): 26
Relationship: unmarried
Studies: PSM Public school
Qualification: bachelor of science (dropout)
Networth: 5-10lakh(per month)
Height: 5fit.9inch
Weight: 72 kg
Zayn Saifi की favourite things
Favourite actor: SalmanKhan' Shahrukh Khan
Favourite actress: Katrina Kaif
Favourite youtuber: carryminati
Favourite singer: ariJit Singh
Favourite cricketer: Virat Kohli
Hobbies: travelling'vlogging' gym
Zayn Saify शुरुआती जीवन और family
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जन्मे जैन सैफी का शुरुआती जीवन मुरादाबाद मै गुजरा।ये बचपन से ही शरारती थे। और इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई PSM public school से की और ये पढ़ाई में भी काफी होनहार थे और अपनी graduation की पढ़ाई करने के लिए मुरादाबाद के Zakir Husain college, मैं एडमिशन लिया। लेकिन जैन सैफी ने अपने काम को ज्यादा महत्व दिया और अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और अपना करियर बनाने में लग गए। और बात की जाए इनकी family की तो_इनका एक भाई तालिब सैफी जोकि टीम round2hell का हिस्सा भी है और इन दोनों भाइयों का यूट्यूब पर एक ही personal Vlog है। जिसपर करीब 9लाख subscriber है। करीब 2 साल पहले इन्होंने अपने पिता को खो दिया।
Zayn Saifi का करियर
बोहोत मेहनत और कार्य मै कहीं बार विफल होने के होने के बाद Zayn Saifi ने यूट्यूब पर 2016 में अपने करियर की शुरुआत अपने दोनों दोस्तों नाजिम, वसीम के साथ मिलकर की।और ये Round2hell चैनल पर एक सफल वीडियो बनाने में कामयाब हुए। जैन सैफी ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीता और ये Round2hell के स्टार एक्टर के तौर पर जाने जाते हैं। अपनी वीडियो में इस्तेमाल कि गई भाषा के कारण इनको लोगों के ताने भी सुनने को मिले लेकिन इनकी अपार सफलता नहीं लोगों को चुप कर दिया।
इनके चैनल Round2hell पर कॉमेडी वीडियो अल्लादीन'ने अपने शुरुआती 6 महीनो मै ही 30 मिलियन से अधिक व्यूज पाकर एक बडी सफलता हासिल की। इन्होंने अपनी और अपनी team round2hell की मेहनत के दम पर YouTube के तरफ से 2 सिल्वर बटन और 1 डायमंड बटन अपने नाम किया।
कैसे जुड़े टीम round2hell से
Round2hell आज के समय का यूट्यूब और सोशल मीडिया पर ज्यादा पसंद किया जाने यूट्यूब चैनल हैं। Zayn Saifi,wasim और Nazim तीनों एक ही शहर(मुरादाबाद) के एक छोटे से गांव में रहते थे। और तीनों की बचपन से ही गहरी दोस्ती थी। और तीनों के दिल में बचपन से ही कुछ बड़ा करने की ख्वाहिश थी। तभी नाजिम ने अपने दोनों दोस्तों को कॉमेडी वीडियो करने की सलाह दी और तीनों दोस्तों ने मिलकर कॉमेडी वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जिस पर शुरुआत में निराशा मिली। लेकिन एक वीडियो पर आए 120 व्यूज ने इन तीनों को काफी मोटिवेट किया। वीडियो को बेहतर करने के लिए तीनों दोस्तों ने मिलकर एक DSLR कैमरा भी खरीदा। उसके बाद तो इन तीनों ने मिलकर यूट्यूब पर बवंडर ला दिया। Round 2 hell चैनल पर एक के बाद एक कई सुपरहिट वीडियो अपलोड की।
Zayn Saifi के कुछ रोचक facts
- Zayn Saifi ने कॉमेडी वीडियो की शुरुआत 2016 में अपने दोस्तों के साथ की थी।
- जैन सैफी के कॉमेडियन अंदाज़ को लोग काफी पसंद करते हैं। और इनकी एक्टिंग को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
- Zayn saifi सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनके इंस्टाग्राम (2.6 million) फेसबुक(92.2k) फॉलोवर्स है।
- जैन सैफी अपने भाई तालिब सैफी के यूट्यूब वलोग पर अपनी एक वीडियो 1 महीने में share करते हैं। जिसका इनके fens काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं ।