जानिए क्रिकेटर यूसुफ पठान के बारे में-
भारतीय टीम के खतरनाक ऑलराउंडर रहे यूसुफ पठान का जन्म 17 नवंबर 1982 को गुजरात के वडोदरा में हुआ था! यूसुफ पठान दाएं हाथ के ताकतवर बल्लेबाज माने जाते है! यूसुफ पठान 'इरफान पठान के बड़े भाई हैं और इरफान पठान के बाद यूसुफ ने इंडियन क्रिकेट टीम में जगह बनाई! भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रहे दत्ता गायकवाड यूसुफ पठान के भी कोच रहे! यूसुफ पठान का भारतीय टीम में सिलेक्शन ही अंतरराष्ट्रीय टी20 विश्व कप के भारत- पाकिस्तान के फाइनल मैच में हुआ था!
, राष्ट्रीय स्तर पर यूसुफ पठान के कुछ रिकॉर्ड और कुछ अनसुने किस्से,
- यूसुफ पठान ने अपना करियर छोटे भाई इरफान पठान के बाद शुरू किया यूसुफ को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था और उन्होंने पहले अपने छोटे भाई को टीम इंडिया तक पहुंचाया कुछ समय बाद युसूफ को भी टीम में जगह मिली! और एक समय यह भी आया जब दोनों भाई भारतीय टीम के लिए खेलें!
- यूसुफ पठान पहली बार 1999 से 2000 के बीच में वडोदरा की तरफ से रणजी ट्रॉफी अंडर-19 खेलें
- 2007 में देवधर ट्रॉफी और, inter state domestic T20 टूर्नामेंच मैं यूसुफ के बेहतरीन प्रदर्शन ने उन्हें 2007 में इंटरनेशनल t20 विश्व कप में भारतीय टीम में शामिल किया गया!
- यूसुफ पठान है 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल खेले गए मुकाबले में डेब्यू किया था और पहली बार खेले गए इस टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत हासिल की।
- यूसुफ पठान में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मुकाबला 10 जून 2008 को पाकिस्तान के खिलाफ ढाका मैं खेला था।
- यूसुफ पठान ने IPL 2008 में अपना डेब्यू राजस्थान रॉयल्स की तरफ से किया! जिसमें यूसुफ ने बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी दिखाई और IPL के पहले ही सीजन मै राजस्थान रॉयल्स champion बनने में कामयाब रही!
- यूसुफ पठान ने अपने आईपीएल करियर में भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए 2010 के मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में यूसुफ ने 37 बॉल पर शतक लगाया और रिकॉर्ड अपने नाम किया इसके बाद क्रिस गेल 2011 में अपना रिकॉर्ड कायम किया! और 2011 से 2017 तक कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में रहे 2015 में कोलकाता की तरफ से मात्र 15 गेंदों में अर्ध शतक जड़ा लेकिन आखरी बार 2018 में वे हैदराबाद की ओर से खेले यूसुफ ने कुल 174 आईपीएल मैच खेले,।
- 57 एकदिवसीय मैचों में यूसुफ ने दो शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 810 रन बनाएं 57 ODI मैचों में इन्होंने 1490 बॉल फेंकी जिसमें इन्होंने 1360 रन दिए और 43 विकेट झटके.
- यूसुफ पठान अपने 22 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 236 रन बना चुके हैं जिसमें 11 चौके और 17 छक्के शामिल है.
- वनडे में यूसुफ के मात्र दो इंटरनेशनल शतक हैं लेकिन यूसुफ ने पहला शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में लगाया जहां 96 गेंद पर 123 रन बनाए, जिसमें 7 छक्के और 7 चौके शामिल थे! और दूसरा साउथ अफ्रीका के विरुद्ध मात्र 70 गेंद में 105 रन मनाएं, यूसुफ पठान आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 की जीत का हिस्सा भी रहे!
- यूसुफ पठान ने 23 मार्च 2013 को मुंबई की फिजियोथैरेपिस्ट आफरीन नाम की लड़की से शादी की इन दोनों दो लड़के है एक का नाम अयान पठान है दूसरे लड़के का नाम अभी प्रकाशित नहीं है
- 10 फरवरी 2009 को श्रीलंका के विरुद्ध इरफान पठान और यूसुफ पठान ने मिलकर 25 गेंदों में 59 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को एक बेहतरीन जीत दिलाई थी।
- 2017 को बीसीसीआई ने यूसुफ पठान पर गलत दवा का उपयोग करने के कारण 5 माह का प्रतिबंध लगा दिया था।
- यूसुफ पठान बड़े ही नेक दिल और शर्मीले किस्म के इंसान हैं उन्होंने कोरोंना काल में बहुत से गरीबों की मदद करते नजर आए थे।
- यूसुफ पठान ने 26 फरवरी 2021 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा की!