श्रमिक कार्ड क्या है? अतः श्रमिक कार्ड और ई-श्रमिक कार्ड मैं क्या अंतर है?
.श्रमिक कार्ड क्या है?(what is labour card)
श्रमिक कार्ड राज्य सरकार द्वारा जारी की जाने वाली योजना है जोकि राज्य सरकार श्रम विभाग मंत्रालय(ministry of labour department) की ओर से श्रमिक कार्ड सर्टिफिकेट (certificate) प्रदान करती है! देश में श्रमिक वर्ग(गरीब मजदूर) बहुत ही मेहनती होता है और इनका मुख्य कार्य बहुत कठिन होता है श्रमिक का तात्पर्य मजदूर से होता है! जो अपने मेहंती कार्य के बदले पैसे लेकर घर चलाते हैं यह कार्ड (श्रमिक कार्ड) उन्हीं का बनता है! जोकि निर्माण संबंधी क्षेत्र में कार्य करते हैं ''जैसे कोई बिल्डिंग लाइन में चुनाई का कार्य करने वाला कारीगर है या फिर सड़क बनाने वाला कारीगर, घर बनाने वाले, श्रमिक कार्ड हर राज्य की सरकार द्वारा जारी किया गया है! इसे मजदूर कार्ड, मजदूरी डायरी, लेबर कार्ड, या लेबर डायरी, भी कहते हैं! श्रमिक कार्ड के जरिए उस श्रमिक मजदूर को प्राइवेट विभाग में काम करने का रोजगार मिलता है! यह कार्ड बनवाने के लिए मजदूर का किसी भी क्षेत्र विशेष मैं 90 दिनों का कार्य होना चाहिए!
.श्रमिक कार्ड के क्या लाभ है ?(benefit of labour card)-
श्रमिक कार्ड योजना द्वारा बहुत सी योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता हैं और श्रमिकों तक इस योजना का लाभ पहुंचाया जाता है जैसे-।
- पेंशन सहायता योजना
- मेघावी छात्र पुरस्कार योजना
- कौशल विकास तकनीकी योजना
- कन्या विवाह योजना
- चिकित्सा सुविधा योजना (दुर्घटना के मामले में सहायता)
- गंभीर बीमारी सहायता योजना
- निर्माण श्रमिक भोजन सहायता योजना
- शिशु हित लाभ योजना
- आवास योजना (घर के निर्माण के लिए शरण राशि)
- अक्षमता पेंशन योजना।
.श्रमिक कार्ड के लाभ(benefits of labour card)
- कन्या विवाह योजना के अंतर्गत दो लड़कियों विवाह करने पर 55-55 हजार रुपए की सरकारी सहायता राशि दी जाएगी
- आवास योजना के अंतर्गत मकान बनाने के लिए 1 लाख 50, हजार की सहायता राशि
- मेधावी छात्र योजना के अंतर्गत छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाएगी और स्नातक के ऊपर से पढ़ाई करने पर सहायता दी जाएगी
- गंभीर बीमारियों का इलाज अतः आदि योजनाओं का लाभ भी प्राप्त होगा
- मातृत्व योजना के अंतर्गत आने वाली महिलाओं को संतान होने पर राशि प्रदान की जाएगी (लड़का या लड़की होने पर अलग-अलग राशि दी जाएगी)
.श्रमिक कार्ड कौन-कौन बनवा सकता है इसके लिए आवश्यक दस्तावेज (document required for who can get a labour card)
ये सभी मजदूर श्रमिक कार्ड योजना का लाभ उठा सकते हैं और अपने जीवन को नई राह पर ले जा सकते हैं।
- लोहार
- राजमिस्त्री
- कारपेंटर का कार्य करने वाले
- नल लगाने वाले
- लेखाकार
- पत्थर तोड़ने वाले
- ईट भट्टो पर कार्य करने वाले
- बिल्डिंग का कार्य करने वाले
- पलंबर
- चूना बनाने का कार्य करने वाले
- निर्माण स्थल पर चौकीदारी करने वाले
.श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज-(document required for making labour card)
- यह योजना हर राज्य की सरकार द्वारा चलाई जा रही है! अतः अपने राज्य के अनुसार मांगे गए दस्तावेजों का पालन करें परंतु कुछ दस्तावेज जो हर राज्य में अनिवार्य होंगे जैसे-
- आप जिस क्षेत्र में मजदूरी कार्य करते हैं उसका उसकी पूरी जानकारी और डिटेल होनी चाहिए! और उस क्षेत्र में कम से कम 90 दिन तक का कार्यरत होना अनिवार्य है
- श्रमिक के पास आधार कार्ड होना चाहिए
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
- श्रमिक के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए
- श्रमिक पंजीकरण में केवल परिवार के मुखिया के नाम पर ही श्रमिक कार्ड बनता है
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष तक होनी चाहिए
.श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए पंजीकरण कैसे करें(how to register forgetting labour card-
श्रमिक कार्ड योजना का लाभ राज्य के सभी गरीब मजदूर वर्गों को मिलेगा! यह कार्ड बनवाने के बाद श्रमिक को बहुत सी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा इस योजना के तहत मजदूरों को 12000 से 1 लाख तक की आर्थिक सहायता दी जा सकेगी !साथ ही श्रमिक के बच्चों को स्कूलों में छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी ! श्रमिक कार्ड का लाभ लेने के लिए आपका इसमें पंजीकरण (registration) होना अनिवार्य है! इस योजना का पंजीकरण आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं यदि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप स्वय: भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और इस कार्ड का प्रिंट निकाल सकते हैं! h//uplabour.gov.in/
आपको बता दें की सरकार द्वारा हर राज्य की अलग-अलग वेबसाइट (website) लांच कर दी गई है आप अपने राज्य के अनुसार दी गई ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और श्रमिक कार्ड योजना का लाभ उठा सकते हैं