E-sharm card-क्या है? जानिए ई-श्रम पोर्टल के बारे में-
केंद्र सरकार द्वारा 26 फरवरी 2021 को ई-श्रमिक कार्ड जो केंद्रीय रोजगार मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने लांच किया! इस ई-श्रम पोर्टल पर देश के लगभग 43.7 करोड़ असंगठित क्षेत्र के लोगों का पूरा डेटाबेस उपलब्ध होगा! हमारे देश में ऐसे श्रमिक भी होते हैं जो किसी भी योजना के लिए योग्य तो होते हैं लेकिन किसी कारणवश वह बहुत सी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं भारत सरकार द्वारा इस ई-श्रमिक कार्ड से करोड़ों श्रमिक संगठित हो सकेंगे! इस ई-श्रमिक कार्ड द्वारा असंगठित क्षेत्र के कामगार जैसे ऑटो चालक, दिहाड़ी मजदूर, लोहार ,सड़कों पर कार्य करने वाले मजदूर, बेरोजगार युवा और घरेलू कामगारों को एक साथ जोड़ा जाएगा! असंगठित कामगारों को इस योजना का अत्यंत लाभ होगा! इसके साथ ही सरकार के पास इन कामगारों का डेटाबेस होगा! जिसके जरिए उन तक सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा!
.ई-श्रमिक कार्ड कौन-कौन बनवा सकता है?
इस ई-श्रमिक कार्ड पर रजिस्ट्रेशन केवल असंगठित मजदूर वर्ग के नागरिक कर सकते हैं! अगर आम भाषा में कहें तो रोज का खाने कमाने वाले नागरिक (दिहाड़ी मजदूर) इसे बनवा सकते हैं आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं जिसके लिए आपको केवल ₹50 का चार्ज ही देना होगा! Official website eshram.gov.in पर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैंं और सरकार से आने वाली सभी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं!
- सब्जी फल विक्रेता
- रिक्शा चालक
- मछुआरे
- दूसरों के घरों में नौकरी करने वाले
- मनरेगा कार्यकर्ता
- नाइयों
- लोहार
- कृषि मजदूर
- राजमिस्त्री
- या फिर किसी भी प्रकार की मजदूरी करने वाला नागरिक.
.रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आवश्यक शर्तें और दस्तावेज-required condition and document-
- आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष बीच होनी चाहिए अतः 60 वर्ष से कम आयु का हो!
- आवेदक भारत का नागरिक हो
- आवेदक का आधार कार्ड से लिंक एक्टिव नंबर मोबाइल नंबर .
- बैंक की कॉपी जिससे योजनाओं का लाभ आपके अकाउंट में दिया जा सके
- आवेदक असंगठित श्रमिक श्रेणी के अंतर्गत आना चाहिए
- वह संगठित क्षेत्र में कार्यरत न हो
. ई- श्रमिक कार्ड के लाभ (e-shram card benefit).
- इस योजना के जरिए असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को 2 लाख रुपए तक के लाभ मिल सकेंगे
- असंगठित क्षेत्र के कामगार सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (2 लाख तक की बीमा पॉलिसी)
- दुर्घटना मैं मृत्यु हो जाने पर यानी एक्सीडेंटल डेथ (accidental death) या पूर्ण विकलांग हो जाने पर 2 लाख की राशि प्रदान की जाएगी
- आंशिक दिव्यांगता के लिए 1 लाख कि सहायता दी जाएगी
- यह प्रवासी श्रमिक कार्यबल को ट्रैक करने और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने मैं मदद करेगा
- बिना किसी ब्याज के लोन मिल सकता है
- रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
- और अन्य योजनाओं जैसे पीएम आवास योजना, पीएम सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जैसी और अन्य योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।
.ई-श्रम पोर्टल योजना का उद्देश्य-objective of e-sharm card scheme-
ई श्रम पोर्टल का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के कामगारों जैसे लोहार, सब्जी फल विक्रेता, मछुआरे, कृषि मजदूर, मनरेगा कार्यकर्ता आदि का 1 नेशनल डेटाबेस तैयार करना है! क्योंकि सरकार समय-समय पर विभिन्न योजनाओं की घोषणा करती है इस योजना के उद्देश्य से कोई भी असंगठित श्रमिक इन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रह जाए ई श्रमिक पोर्टल के माध्यम से श्रमिकों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार के अवसर दिलाने में भी सहायता प्राप्त होगी! अतः भविष्य में कोविड-19 जैसी राष्ट्रीय संकट निपटने के लिए एक उपलब्ध डेटाबेस भी प्रदान करेगी! और मजदूरों को समय-समय पर आने वाली योजनाओं से जोड़े रखेगी!
आपको बता दें! की ई श्रम पोर्टल पर सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन करने वालों में 55 फ़ीसदी कृषि सेक्टर से संबंधित है! जितने अब तक रजिस्ट्रेशन हुए हैं उनमें 4 .12 माइग्रेट यानी प्रवासी कामगार है! और सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन उड़ीसा में हुए और सबसे कम मध्यप्रदेश 4.6% में अतः सरकार द्वारा इस पोर्टल का प्रचार जारी है और कुछ समय में अनुमान बढ़ने की उम्मीद है!
ई श्रम पोर्टल हेल्पलाइन नंबर e-shram portal helpline number-
यदि आपकी ई-श्रम पोर्टल को लेकर कोई शिकायत है तो आप टोल फ्री नंबर 14434 पर कॉल कर सकते हैं
श्रमिक कार्ड क्या है श्रमिक कार्ड और ई-श्रम कार्ड में क्या अंतर है