Pm ujjwala Yojana 2.0: क्या हैं?ऑफलाइन (offline) व ऑनलाइन(online) आवेदन कैसे करें?
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 (PMUY 2.0) का शुभारंभ 10 अगस्त 2021 को किया गया! जोकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लांच की गई ! इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के महोबा से कि !आपको बता दें! कि इससे पहले प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला योजना 1.0 का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के बलिया से किया था! केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को पहले चरण से और बेहतर किया गया है अतः पहले के मुकाबले लाभार्थियों को और अधिक लाभ दिया जाएगा!
इस योजना(प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0) के तहत गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की महिलाओं को गैस कनेक्शन(LPG gas connection) के साथ साथ एक रिफिल और गैस चूल्हा(भरा हुआ) भी मुफ्त दिया जाएगा! इसके लिए आपको ऐड्रेस प्रूफ भी देने की जरूरत नहीं होगी!और इसका सीधा फायदा उन लोगों को होगा जो रोजगार या अन्य किसी कार्य के कारण अपने गांव, शहर को छोड़कर कहीं और निवास करने पर मजबूर है! अतः उनके लिए अपने कागजो को जुटाना एक कठिन कार्य होता है! यह योजना पेट्रोलियम और गैस मंत्रालय (MO PNG) के सहयोग से चलयी जा रही है!
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के लिए आवश्यक शर्तें?
- आवेदक महिला भारत की रहने वाली हो
- आवेदक महिला बीपीएल वर्ग (गरीबी रेखा से नीचे) ताल्लुक रखती हो !
- महिला का आधार कार्ड होना चाहिए!(परिवार के सब सदस्यों का)
- महिला का किसी बैंक में एक खाता होना चाहिए! और दो फोटो
- आवेदक महिला की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए!
- और कोई एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए!
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 1.0 और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 में क्या अंतर है_
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के अंतर्गत लाभार्थियों को और अधिक सुविधा प्रदान की गई! इस योजना के अंतर्गत उन परिवारों को रखा गया है जिन्हें पहले इसका लाभ नहीं मिल पाया था! PMUY 2.0 के तहत लाभार्थियों को 'मुफ्त गैस कनेक्शन मिलेगा, पहले गैस सिलेंडर की रिफिलिंग (refealing) मुफ्त मैं होगी, सब्सिडी की सुविधा भी मिलेगी, अतः लाभार्थियों को चूल्हा भी दिया जाएगा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 में बड़ा अंतर यह भी है की लाभार्थियों को नामांकन प्रक्रिया में बहुत ही कम दस्तावेजों की जरूरत होगी अथवा अपने पते का कोई सबूत(प्रूफ) देने की आवश्यकता नहीं होगी
क्या है उज्जवल योजना का मकसद?-
- इसका उद्देश्य उन प्रवासी श्रमिकों को लाभ पहुंचाना है जो अपने गांव शहर को छोड़कर दूसरे गांव में कार्यरत है!
- करोड़ों गरीब रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करने वाले परिवारों को लाभ पहुंचाना है
- महिलाओं को सशक्त बनाना और उनके स्वास्थ्य की रक्षा करना
- घर के अंदर जलने वाले जीवाश्म ईंधन से होने वाली हानी से बच्चों और महिलाओं को बचाना है
- जीवाश्म ईंधन की जगह एलपीजी को बढ़ावा देना है!
उज्जवला योजना 2.0 के लिए online या offline आवेदन कैसे करें-
ऑफलाइन (offline) आवेदन कैसे करें?
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको एक KYC फार्म की आवश्यकता होती है! जिसको आप ऑफिशियल वेबसाइट से अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से डाउनलोड कर सकते हैं! और प्रिंट के द्वारा फार्म को निकाल सकते हैं! या फिर आपको यह-फार्म आप नजदीकी गैस एजेंसी से भी प्राप्त कर सकते हैं! फॉर्म प्राप्त होने के बाद फॉर्म मैं पूछी गई जानकारी जैसे-नाम, पता, मोबाइल नंबर, मकान नंबर, अपने शहर का पिन कोड, आधार कार्ड नंबर, सभी जानकारी सही-सही भर कर और उसके साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे- आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक, बीपीएल प्रमाण पत्र ! सभी की फोटोकॉपी फार्म के साथ लगाकर अपने आसपास की गैस एजेंसी में जमा कर सकते हैं और गैस एजेंसी के अधिकारियों द्वारा आपका फॉर्म चेक करने के 10 से 15 दिन के अंदर ही आपके नाम पर गैस कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा!