आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड 2022
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड योजना का शुभारंभ केंद्र सरकार (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) द्वारा 1 अप्रैल 2018 को किया गया था। जिसे छत्तीसगढ़ राज्य के बीजपुर जिले से शुरू किया गया। और बाद में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म दिवस के मौके पर 25 सितंबर 2018 को इस योजना को पूरे भारत देश में लागू कर दिया गया। इस योजना का संचालन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (ministri of health and family welfare) द्वारा किया गया। इस योजना के द्वारा भारत देश के ऐसे करोड़ों गरीब लोग जिनके पास बड़ी से लेकर छोटी बीमारियों की अवस्था मे इलाज तक के पैसे नहीं होते। इस योजना के अंतर्गत बीपीएल (BPL) कार्ड धारक गरीब व पिछड़े परिवारों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए एक स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।आयुष्मान भारत योजना या जन आरोग्य योजना के द्वारा 10 करोड़ 74 लाख परिवारों के 50 करोड़ लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य लाभ दिया जायगा। वर्तमान में चल रही कोविड-19 जैसी गंभीर बीमारी ने लोगों को बड़ी संख्या में अपनी चपेट में लिया। ऐसे में आयुष्मान कार्ड द्वारा लाखों लोगों ने इसका लाभ उठाया।
आयुष्मान कार्ड के क्या फायदे हैं?
आयुष्मान भारत योजना के द्वारा भारत सरकार ने गरीब और पिछड़े परिवारों कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए इस योजना को शुरू किया। भारत सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से लोगों तक अत्यंत लाभ पहुंचाए-
- आयुष्मान कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यह है आयुष्मान कार्डधारक को 5 लाख रुपए तक का इलाज बिल्कुल मुफ़्त मिलेगा। जिससे आप प्रति वर्ष 5 लाख तक का लाभ उठा सकते हैं।
- आयुष्मान भारत योजना भारत की सबसे बड़ी चिकित्सा बीमा योजना हैं।
- आयुष्मान भारत योजना के तहत हॉस्पिटल में भर्ती होने से 3 दिन पहले और 15 दिन बाद तक का इलाज, दवाइयां और अन्य सेवाएं मुफ्त में दी जाएगी।
- आयुष्मान भारत योजना के अंदर 1393 पैकेज शामिल किए गए है। इनके अंतर्गत आईसीयू, लैबोरेट्री टेस्ट, डॉक्टर की फीस, रूम का किराया सर्जन के चार्ज आदि सभी शामिल है।
- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कैंसर, TV, डायबिटीज, लीवर, किडनी और कई अन्य गंभीर बीमारियों का इलाज करवाया जा सकता है।
- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 1354 हेल्थ पैकेज शामिल किए गए हैं
- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।
- आयुष्मान कार्ड धारक को किसी प्रकार की उम्र, परिवार के आकार किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
- आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड योजना के अंतर्गत 19 तरीके के आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, यूनानी योग माध्यम द्वारा उपचार किया जाएगा।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड योग्यताएं-
भारत सरकार द्वारा देश के गरीब वह पीछड़े नागरिकों के लिए बेहतर स्वास्थ्य योजना बनाई गई है। जिसके द्वारा बड़ी संख्या में कोविड-19 के समय में ऐसे लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा दी जाएगी। जिसके लिए कुछ आवश्यक पात्रता वे योग्यताए है।
- आवेदक भारत का नागरिक हो।
- आवेदक बीपीएल (BPL) कार्ड धारक हो।अथवा गरीबी रेखा से नीचे पहचान हो।
- आवेदक अपनी पहचान आधार कार्ड, ई-श्रमिक कार्ड, राशन कार्ड द्वारा स्थापित कर सकता है।
- आवेदक का नाम सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना सूची 2011 में हो। अतः सीमा रेखा गरीबी रेखा से नीचे हो।
- परिवार में किसी की भी सरकारी नौकरी न हो अथवा मासिक आय 10 हजार से कम हो
- किसी भी सरकारी आवासीय योजना योजना से वंचित हो।अथवा कोई लाभ न लिया हो।
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाना हुआ फ्री-
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड योजना या प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना भारत की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है आयुष्मान कार्ड को अब तक 20 करोड़ से अधिक नागरिक बनवा चुके हैं। जो कि इसका लाभ भी उठा रहे हैं।-
यदि आपका नाम सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना सूची 2011 में है तो आप ये कार्ड बनवाने मै समर्थ है।यदि आपका नाम नहीं हैं तब आप अपनी पूरी जानकारी जनसेवा केंद्र अधिकारी को देकर अपना नाम लिस्ट में शामिल करवा सकते हैं
भारत गोल्डन कार्ड अब आप फ्री मै बनवा सकते है कार्ड बनवाने के लिए पहले आपको 50 से ₹100 तक देने पड़ते थे। परंतु अब आयुष्मान कार्ड धारकों को इसके लिए बड़ी राहत मिली है। कई राज्यों की सरकार द्वारा विशेष कैंप लगाकर मुफ्त मै आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं जिसके लिए आपको कोई शुल्क देने की ज़रूरत नहीं हैं यदि आप इसके योग्य है तो आप इसे बनवा सकते हैं। जिसके लिए आपको आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी आदि जरूरी कागजात देकर बनवा सकते हैं। अथवा आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं।और प्रिंट निकाल सकते हैं उसके लिए आपको इसकी official website https://pmjay.gov.in/
पर जाकर अपनी आवश्यक जानकारी डाल कर खुद से आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं।