Sant Ravidas Shiksha sahayata Yojana 2022| संत रविदास शिक्षा सहायता योजना क्या है
Sant avidas Shiksha sahayata Yojana का शिलान्यास उत्तर प्रदेश के श्रमिक विभाग (labour department) द्वारा विश्व श्रमिक दिवस पर क्या गया। संत रविदास शिक्षा सहायता योजना का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश के गरीब परिवार के बालक बालिकाओं को बेहतर स्कूली शिक्षा के लिए प्रति माह(हर महीने) छात्रवृत्ति (scholarship) प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से बच्चे अपनी स्कूली शिक्षा को बेहतर तरीके से पूरी कर सकते हैं। संत रविदास शिक्षा सहायता योजना द्वारा उच्च संस्थानों जैसे पॉलिटेक्निक, आईटीआई, इंजीनियरिंग, और मेडिकल भी कर सकते हैं। इस योजना के तहत कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 2022 के द्वारा मेडिकल और पॉलिटेक्निक आईटीआई, के छात्रों को भी इस योजना से जोड़ दिया है और वे भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
Sant Ravidas Shiksha Yojana benefit/लाभ-
- संत रविदास शिक्षा सहायता योजना का लाभ केवल राज्य उत्तर प्रदेश के ही श्रमिक परिवार के छात्र-छात्राएं ले सकते हैं।
- संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के द्वारा छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। जिसकी मदद से वे अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते हैं।
- संत रविदास शिक्षा सहायता योजना द्वारा द्वारा₹100 से लेकर 5000 तक की सहायता शिक्षा के लिए श्रमिक परिवार के बच्चों को दी जाएगी।
- कक्षा 1 से लेकर 5 तक 150/-प्रतिमाह, 6 से 10 तक 200/-प्रतिमाह, 11 से 12 तक 250/-राशि प्रदान की जाएगी।
- संत रविदास शिक्षा योजना से पॉलिटेक्निक, व मेडिकल के लिए स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त करने के लिए 8 हजार रुपए व अन्य किसी विषय में खोज के लिए 12 हजार रुपए की राशि प्रतिमाह प्रदान की जाएगी।
- संत रविदास शिक्षा योजना का लाभ एक ही परिवार के दो बच्चे ले सकते हैं। ताकि वे आगे बढ़े और आत्मनिर्भर होकर परिवार के लिए भविष्य में परिवार के लिए कुछ करें।
- यदि छात्र छात्राएं स्नातक की पढ़ाई किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से कर रहे हैं। तब उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 1 हजार रुपए प्रति माह दिए जाएंगे।
- इस योजना के अंतर्गत कक्षा 10 व 12 की उत्तीर्ण बालिकाओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा साइकिल प्रदान की जाएगी।
संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 2022 की पात्रता
- संत रविदास शिक्षा सहायता योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
- इस योजना के अंतर्गत वही आवेदन कर सकते हैं जिनके माता-पिता श्रमिक बोर्ड से पंजीकृत निर्माण कामगार हैं। यदि उनके पास श्रमिक कार्ड उपलब्ध है और भाई गरीबी रेखा से नीचे आते हैं तो व इस योजना के योग्य होंगे।
- आवेदक की शिक्षा संस्थान(विद्यालय) में 60% से अधिक उपस्थिति होनी अनिवार्य है।
- संत रविदास शिक्षा सहायता योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु विद्यार्थी केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान में अध्ययन कर रहे हो।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदक की आयु 25 वर्ष से कम हो।
- संत रविदास शिक्षा सहायता योजना का लाभ परिवार के दो विद्यार्थी ले सकते है।
आवश्यक दस्तावेज-
- आधार कार्ड
- उ.प. का मूल निवासी होने संबंधी मूल निवास प्रमाण पत्र
- स्कूल का प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- श्रमिक कार्ड
Sant Ravidas Yojana 2022 registration/आवेदन-
- जिसके लिए आवेदक को अपने क्षेत्र के नजदीकी तहसील या श्रम कार्यालय पर जाकर आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा।
- फार्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पिता का कार्य, कक्षा, जन्म आदि सही से भरना होगा।
- फार्म सही से भरने के बाद उसमें मांगे गए सभी दस्तावेज फार्म के साथ लगा कर कार्यालय में जमा कर दें।
- ये ध्यान रहे फार्म को सही से देखकर भरें और सही जानकारी डाले
- इस प्रकार से आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।