Shahrukh Biography_
Bollywood के बादशाह और King Khan Shahrukh Khan का जन्म 2 November 1965 को दिल्ली मैं हुआ था। इनके माता-पिता पठान मूल के थे। Shahrukh Khan या SRK एक सुपरहिट अभिनेता के साथ-साथ टीवी होस्ट, फिल्म निर्माता भी है। उनकी एक्टिंग के दीवाने आज दुनिया भर में मौजूद है। इसी कारण इन्हें Bollywood का King Khan, romance का Badshah आदि नामों से जाना जाता है। 25 अक्टूबर 1991 को इन्होंने अपनी girlfriend गौरी छिब्बर उर्फ गौरी खान से शादी की। टीवी सीरियल की दुनिया से अपने करियर की शुरुआत करने वाले Shahrukh Khan आज दुनिया के top 5 अमीर अभिनेताओं की सूची में आते हैं Shahrukh Khan अब तक 100 से अधिक फिल्में कर चुके हैं जिनमें से 25 से 30 फिल्में इन्होंने सुपरहिट दी। Shahrukh Khan 300 से अधिक award अपने नाम कर चुके हैं जिसमे 14 Filmfare award भी वो अपने नाम कर चुके हैं शाहरुख अपनी एक फिल्म के 80 से 100 करोड़ रुपए लेते हैं जोकी राशि वो फिल्म हिट होने के बाद लेते हैं
Shahrukh Khan व्यक्तिगत जीवन
जन्म: 2 November 1965 दिल्ली
पिता: मीर ताज मोहम्मद खान
माता: लतीफा फातिमा
पत्नी: गौरी खान
बेटा: आर्यन खान, अबराम खान
बेटी: सुहाना खान
सर्वोच्च सम्मान: ( भारतीय सरकार द्वारा) पद्मश्री
राष्ट्रीयता: भारतीय
धर्म: इस्लाम
स्कूली शिक्षा: सेंट कोलंबिया स्कूल
महाविद्यालय: हंसराज कॉलेज B.Com (दिल्ली)
यूनिवर्सिटी: जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (नई दिल्ली) MA(graduation)
घर: मन्नत लैंड्स एंड बैंडस्टैंड बांद्रा (पश्चिम) मुंबई , महाराष्ट्र
सम्पत्ति: 700लियन डॉलर(5100 करोड़ रुपये)
Shahrukh khan का शुरुआती जीवन
Bollywood सुपर स्टार shahrukh Khan एक्टर बनने से पहले एक बेहतर क्रिकेटर भी थे! शाहरुख खान का बचपन में दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके मै रहा करते थे। शाहरुख ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के सेट कोलंबिया स्कूल से की। और पढ़ाई में होशियार होने की वजह से शाहरुख ने अपना पहला अवॉर्ड sword of honour, जीता। शाहरुख के पिता ताज मोहम्मद खान अब्दुल गफ्फार के समय के स्वतंत्रता सेनानी थे। शाहरुख के दादा सुभाष चंद्र बोस की आर्मी में मेजर थे। जब शाहरुख 15 साल के थे तब इनके पिता की कैंसर के कारण मृत्यु हो गई इसके बाद घर की ज़िम्मेदरियां शाहरुख पर आ गई जिसके बाद उन्होंने दिल्ली के ड्रामा स्कूल में एडमिशन लिया। जिस समय शाहरुख संघर्ष कर रहे हैं तो उनकी जिंदगी में एक दूख और सामने है जब उनकी मां की भी मृत्यु हो गई। उसके बाद 1991 में शाहरुख अपनी बहन शहनाज खान के साथ मुंबई आ गए।
Tv show से की थी शुरुआत
बड़ी मेहनत के बाद शाहरुख खान को TV shows करने का मौका मिला। साल 1989 में उन्होंने टीवी सीरियल `फौजी, से अपने अभिनय की शुरुआत की जिसके बाद शाहरुख कई सीरियल करने का मौका मिला। जैसे दिल दरिया, सर्कस, इडियट, ज़ोर का झटका, इसके साथ ही शाहरुख खान के करियर में रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी। और शाहरुख को फिल्म से भी offer आने लगे।
इसके बाद शाहरुख ने अपने फिल्मी करियर को शुरू किया और हेमा मालिनी के डायरेक्शन में बनी फिल्म `दिल आशना है, शाहरुख की पहली फिल्म बनी। परंतु 1992 में आई फिल्म 'दीवाना शाहरुख खान की डेब्यु फिल्म के तौर पर उभर कर सामने आई जिस फिल्म में शाहरुख के साथ उस समय के star actor ऋषि कपूर नजर आए थे। इस फिल्म के लिए शाहरुख खान को Filmfare best male debut award से सम्मानित किया गया।
Shahrukh Khan पर हुई फिल्म offer की बरसात
Shahrukh Khan पुरस्कार(Awards) और उपलब्धियां-
करोड़ों दिलों पर राज करने वाले Bollywood के king Khan ने जबरदस्त एक्टिंग और बेहतरीन अभिनय से फिल्मी जगत के बहुत से awards अपने नाम किए। shahrukh ने 300 से अधिक awards अपने नाम किए। Shahrukh Khan ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों मे भी अपनी काबिलियत के खूब झंडे गाडे।- Shahrukh khan को फिल्मी जगत में जबरदस्त योगदान के लिए 2005 में राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा पदमश्री सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।
- 2005 में शाहरुख खान को GIFA पुरस्कार से सम्मानित किया है। इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले अभिनेता बने।
- 2007 में NDTV India पुरस्कार।
- 2012 में Asianet Film award''द्वारा lifetime achievement awards से सम्मानित किया गया।
- 2013 में Zee cine best international icon mail award''
- Shuh Khan, 8 IIFA'13 Zee cine Awards, 7 sansui award,17 screen award और 3 Asia film awards अपने नाम कर चुके हैं।
- Shahrukh 14 से अधिक फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं ये सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिलवाने वाली मूवी इस प्रकार हैं-
Shahrukh camback in Bollywood 2022
Shahrukh Khan का उनके fans बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। और उनके फैंस ने तो Twitter पर #Wemiss youSRK trend कर रखा है।Shahrukh Khan करीब 4 साल बाद बड़े पर्दे पर come back कर रहे हैं। अपने बड़े बेटे आर्यन खान पर लगे ड्रग्स के आरोपों के बादशाह शाहरुख बहुत ज्यादा परेशान थे। परंतु2022 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक Shahrukh Khan की जबरदस्त action thriller film Pathan'जोकि शाहरुख की come back movie होगी। ये मूवी लगभग 250 करोड़ के बड़े बजट से बनी है। जिसके बाद शाहरुख सलमान खान के साथ Tiger 3 मैं भी नजर आएंगे। Rocketry, lion,Toss,dunki,etc
Shahrukh Khan Networth(संपत्ति)
Shahrukh Khan की कुल संपत्ति $ 700 मिलियन 5100 करोड़ रुपये) होगी। Bollywood King Khan की कुल Networth(संपत्ति) 70 करोड़ अमेरिकी डॉलर है Shahrukh Khan भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले अभिनेताओं में से एक है।