SANA javed biography हिंदी|आयु/पति/फ़ैमिली और शुरुआती जीवन-
पाकिस्तान की खूबसरत अदाकारा मॉडल एक्टर sana javed का जन्म सऊदी अरब जद्दा में 25 मार्च 1993 को हुआ था। और कराची में उनका पालन-पोषण हुआ था। इनके पिता का नाम मोहम्मद जावेद हैं 2020 में सना जावेद रमजान स्पेशल रियलिटी शो जीतो पाकिस्तान प्रीमीयर लीग मैं इस्लामाबाद ड्रैगंन्स की कप्तान बनी। इन्होंने 2012 में अपने पहले सीरियल 'मेरा पहला प्यार, मैं सहायक अदाकारा के रूप में काम किया। 2017 में इन्होंने सामाजिक कॉमेडी फिल्म 'मेहरुन्निसा वी लव यू, से अपने फिल्मी करियर कि शुरुआत की। सना को favrat female actres awarad से सम्मानित किया गया। 2021 में आए ड्रामा सीरियल मुश्त ए ख़ाक मैं फिरोज़ खान और इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया।
( सना जावेद)
शुरुआती जीवन और फैमिल
सना जावेद का सपना बचपन से ही actress बनने का था। आज पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया भर में उनके चाहने वालों की कमी नहीं हैं एक interview के दौरान सना ने बताया की उन्हें माधुरी दीक्षित के गानों पर डांस करने का शौक था। वे घर में सबसे छोटी थीं और सब उनको प्यार करते थे। सना जावेद की family सऊदी अरब से सना की स्कूली पढ़ाई पूरी होने के बाद पाकिस्तान (कराँची) शिफ्ट हो गई । और यूनिवर्सिटी ऑफ कराची से graduation हासिल की। सना जावेद ने अपने career की शुरूवात मॉडलिंग और विज्ञापनों से की । सना जावेद ने ड्रामा इंडस्ट्री में डेब्यू 2012 में 'मेरा पहला प्यार, से किया। इसके बाद सना जावेद में शहर ए ज़ात में भी अदाकारी की सना जावेद की सफलता की शुरुवात 'जरा याद कर, में जाहिद अहमद के apposit रोल मेहनूर से मिली 2017 सना जावेद की सफलता का साल रहा । फिल्मों में सना जावेद की शुरुवात 'मेहरूनिशा वी लब यू, से की। उसके बाद सना जावेद का फिरोज़ खान के साथ 'खानी, ड्रामा आया जिसकी सफलता के बाद सना जावेद ने मुड कर नही देखा । फिरोज़ खान और सना जावेद की जोड़ी को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया सना जावेद की दोनों बहने भी शोबिज़ industry से ताल्लुक रखती हैं।