Atif Aslam biography in hindi|फैमिली/सम्मान/सम्पत्ति/रोचक तथ्य-
पाकिस्तान कि सबसे बड़ी celebrity मैं से एक singer actor और song writer, Atif Aslam को कौन नहीं जानता। इनका जन्म 12 मार्च 1983 को पाकिस्तान पंजाब के वजीराबाद शहर में हुआ था हुआ था। ये पाकिस्तानी मुस्लिम पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं इनके पिता का नाम मोहम्मद असलम है इनके तीन भाई और एक बहन है आतिफ असलम मुख्यतः हिंदी उर्दू पंजाबी गायक के रूप में जाने जाते हैं। आतिफ असलम को पहचान उनके सबसे पहले गाने 'आदत, के द्वारा मिली। जोकि एक album 'जल पार, मैं गाया गया। जिसके लिए उन्हें 2005 में best song awards से सम्मानित किया गया। आतिफ असलम ने Bollywood के कई सुपरहिट गानों में अपनी आवाज़ दी। और इनकी आवाज को खूब पसंद किया गया। 2008 में पाकिस्तान सरकार द्वारा आतिफ को पाकिस्तान की चौथी सबसे बड़ी उपाधि तमगा ए इम्तियाज से सम्मानित किया गया। जो कि सबसे कम उम्र में ये सम्मान पाने वाले पहले व्यक्ति थे।Atif Aslam की शिक्षा।
आतिफ ने अपनी शुरुआती शिक्षा haal school, लाहौर से अपनी kindergarten शिक्षा शुरू की। उसके बाद 1991 पढ़ाई करने के लिए रावलपिंडी चले गए, जहा से उन्होंने सेंट पॉल कैम्ब्रिज स्कूल, सैटेलाइट टाउन, से पढ़ाई जारी रखी । लाहौर लौटने पर उन्होंने डिविजनल पब्लिक स्कूल से अपनी पढ़ाई जारी रखी। आतिफ ने 13 साल की उम्र में दसवीं कक्षा पास की। उन्होंने लाहौर के फजैया इंटर कॉलेज से FSC की शुरुआत की। उन्होंने कंप्यूटर विज्ञान में graduation की डिग्री हासिल करने के लिए पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर साइंस (PICS), लाहौर में भाग लिया जहां से इन्होंने कंप्यूटर साइंस ऑफ बैचलर( BCS) की योग्यता प्राप्त की।
आतिफ कैसे बने singing की दुनिया के biggstar-
Atif Aslam (awards)सम्मान-
- Tagma e Imtiyaz. (Government of Pakistan
- Indus music award. ( 3 ) Pakistan
- Filmfare awards. (5 ). India
- Big Apple award. (3 ) India
- Brand personality award. (1) Malaysia
- IIFA award. ( 3) India
- Sahara Sangeet award. ( 2) India
- Pakistan media award. (3) Pakistan
रोचक तथ्य-
(1)आतिफ असलम का पहला प्यार
(2)शादी से पहले रिलेशनशिप मैं रहे हैं आतिफ
(3)बचपन में क्रिकेटर बनना चाहते थे-
(4)आतिफ का पहला बॉलीवुड सॉन्ग
आतिफ बॉलीवुड के कई सुपरहिट गानों में अपनी आवाज दे चुके है इन्होंने अपना पहला बॉलीवुड सॉन्ग साल 2005 में महेश भट्ट के प्रोडक्शन में बनी फिल्म जहर मैं गाया। जो सॉन्ग 'वो लम्हे वो बातें, था।
(5)आतिफ के गाने Pehli dafa ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
(6)लगा है बॉलीवुड में गाने पर बैन
भारत-पाकिस्तान विवाद के चलते पाकिस्तानी सिंगर व अभिनेताओं को बॉलीवुड में बैन कर दिया गया। 2019 मैं आई सलमान खान की फिल्म notebook से इनको हटा कर दूसरे सिंगर को जगा दी गई।
(7)Musical बैंड से की थी शुरुआत
.Atif Aslam के Bollywood top 10 song
- Dil Diyan gallan
- Tere sang yara
- Pehle dafa
- Mai rang sharbaton ka
- Pehli nazar mai
- Beintehaa
- Piya o re Piya
- Jeena jeena
- Paniyoa sa
- Jeene laga hu