sara bharwana biography in hindi |फैमिली/संपत्ति/पति/आयु
Atif Aslam की खूबसूरत पत्नी sara bharvana का जन्म 7 जुलाई 1984 को पाकिस्तान लाहौर में हुआ था। सारा बेहद खूबसूरत और बेहद ग्लैमरस भी है ये किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगती। ये अपने परिवार के साथ लाहौर में रहती है। सारा के पिता लाहौर में पुलिस विभाग में नौकरी करते थे सारा भरवाना ने आतिफ असलम से लंबे रिलेशन के बाद 2013 में शादी रचाई। सारा खुद एक स्कूल में teacher भी रही है।
Sara bharvana व्यक्तिगत जीवन
नाम: सारा भरवाना
राष्ट्रीयता: पाकिस्तानी
धर्म: इस्लाम
भाई: अब्बास भरवाना, जावेरिया भरवाना ( बहन)
पति: आतिफ असलम
महाविद्यालय: केन्नर्ड कॉलेज फॉर वूमेन यूनिवर्सिटी लाहौर,पाकिस्तान
शैक्षिक योग्यता: स्नातक
लड़का : आहद असलम
उमर: 36 साल (2022 तक)
लंबाई: 5 फुट 8 इंच
वजन: 55kg
संपत्ति: 22 करोड़
Sara bharwana के पिता पुलिस विभाग में कार्यरत थे सारा शादी से पहले एक स्कूल में अध्यापिका थी।
Sara Bharvana और Atif Aslam relationship
सारा भरवाना और आतिफ एक ही शहर से ताल्लुक रखते है। सारा कॉलेज के दिनों से ही आतिफ असलम के साथ रिलेशनशिप में थीं और ये दोनों एक अच्छे दोस्त भी थे और इन दोनों के घर वाले भी इनके रिश्ते के बारे मे जानते थे परन्तु इन दोनों ने अपने रिश्ते को 7 साल तक relationship में रखा। और अपने जीवन में सफलता हासिल करने के पश्चात 28 मार्च 2013 में आतिफ असलम ने सारा भरवाना से शादी की। इन दोनों couple का एक cute लड़का भी है जिसका नाम अहाद असलम है।