Tiger 3 release date, movie story, cast, budget, कब होगी रिलीज?
मेगा स्टार सलमान खान की ब्लॉकबस्टर मूवी 'ek tha tiger' का तीसरा भाग 'Tiger 3'है ये मूवी 25 दिसंबर को क्रिसमस पर रिलीज होगी! इस मूवी को डायरेक्ट मनीष शर्मा करेंगे 2022 की बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शुमार टाइगर 3, यशराज के प्रोडक्शन हाउस के तले प्रोड्यूस हो रही है जिसमें की जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा और वही सलमान और कैटरीना की जोड़ी भी फिर से नजर आएगी। साथ ही इस मूवी में एक खतरनाक विलेन की भूमिका में इमरान हाशमी नजर आ सकते हैं।
Tiger 3' movie story
सुपरस्टार सलमान खान की 2022 की सबसे बड़ी मूवी की लिस्ट में शामिल टाइगर 3, की कहानी बहुत दिलचस्प होने वाली है जैसा कि 'टाइगर जिंदा है, मैं दिखाया गया था! जोया और टाइगर की लव स्टोरी में उनका एक लड़का जिसे मूवी में जूनियर के नाम से जाना जाता था उनका भी इस मूवी में बड़ा रोल देखने को मिल सकता है और खबर सामने यह भी आयी हैं इस फिल्म में सलमान रॉ एजेंट का किरदार निभाएंगे। जोकि एक साहसी और निडर किरदार है जिसमें सलमान खान खतरनाक एक्शन करते हुए दिखाई देंगे।
Tiger 3' cast और role
टाइगर 3 का लुक सामने आने पर अनुमान लगाया जा रहा है इस फिल्म में कैटरीना एक आईएसआई एजेंट का किरदार निभा सकते हैं जोकि इस फिल्म के विलेन के साथ निभाते हुए नजर आएंगी जो कि बाद में सलमान का साथ देते हुए नजर आएंगी।
Tiger 3' budget
सोहेल खान के बेटे भी निभाएंगे अहम रोल
सलमान खान के भतीजे और सोहेल खान के बेटे निर्वाण खान भी एक अहम रोल निभा सकते हैं सूत्रों से की माने तो निर्वाण खान बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर का (Assistant Director) काम कर रहे हैं