मानव जगत के सबसे बुद्धिमान और महान वैज्ञानिक अल्बर्ट हेरमन आइंस्टीन का जन्म 14 मार्च 1879 को जर्मनी के एक यहूदी परिवार में हुआ था! आइंस्टीन के पिता हरमन आइंस्टीन एक सेल्समैन इंजीनियर थे जोकि बिजली के उपकरण सप्लाई करते थे! आइंस्टीन जब पैदा हुए तब उनका सर एक नॉर्मल बच्चे से बड़ा लेकिन फिर भी आइंस्टीन का IQ level 160 था। अल्बर्ट आइंस्टीन को 20 वीं सदी का सबसे प्रभावशाली भौतिक वैज्ञानिक माना जाता है! अल्बर्ट आइंस्टीन ने दो शादी की थी !आइंस्टीन ने 1921 में फोटो इलेक्ट्रिक प्रभाव की व्याख्या के लिए भौतिकी का नोबेल पुरस्कार जीता ! आइंस्टीन द्वारा विशेष सापेक्षता का सिद्धांत, ब्राउनी गति, सामान्य सापेक्षता का सिद्धांत, प्रकाश का क्वांटम सिद्धांत, अतःE=Mc2 थ्योरी का आविष्कार किया गया।
कहा जाता है कि अल्बर्ट आइंस्टीन 4 साल की उम्र तक कुछ बोल भी नहीं पाते थे! स्कूल के समय में आइंस्टीन पढ़ाई मैं बहुत कमजोर थे! और बचपन में इन्हें मन बुद्धि समझा जाता था। 8 साल की उम्र में आइंस्टीन को इनके स्कूल से बाहर निकाल दिया गया था आइंस्टीन अपने अध्यापकों से बहुत उलझे हुए सवाल किया करते थे।
अल्बर्ट आइंस्टीन की मृत्यु कैसे हुई-
महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का दिमाग वैज्ञानिकों के लिए शोध का विषय रहा है 18 अप्रैल 1955 को आइंस्टीन की धमनियों में आंतरिक रक्त स्त्राव (internal bleeding) के कारण प्रिंसटन के एक हॉस्पिटल में 76 वर्ष की आयु में मृत्यु हुई! आइंस्टीन चाहते थे कि उनकी मृत्यु के बाद उनके शरीर के ऊपर कोई रिसर्च ना की जाए और उनके शरीर को जला दिया जाए।लेकिन पैथोलॉजिस्ट Thomas Harvey जिनको आइंस्टीन पर रिसर्च के लिए भेजा गया था उन्होंने बिना किसी को बताए आइंस्टीन का दिमाग और आंखें निकाल ली। जिसके लिए उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोने पड़े थॉमस हार्वे ने आइंस्टीन के बेटे से अनुमति लेकर अल्बर्ट आइंस्टीन के ब्रेन पर रिसर्च शुरू की। और आपको जानकर हैरानी होगी थॉमस ने आइंस्टीन के दिमाग के 200 टुकड़े कर अलग-अलग वैज्ञानिकों को खोज के लिए भेजे और अध्ययन में पता चला की आइंस्टीन के दिमाग में एक असाधारण सेंल संरचना थी! जो कि उनकी सोचने की अक्षमता को काफी बढ़ा देती थी! और आज भी उनका दिमाग चर्चा का विषय बना हुआ है अल्बर्ट आइंस्टीन से जब कोई व्यक्ति उनकी प्रयोगशाला के बारे में पूछा करते थे! तब आइंस्टाइन अपने सर की तरफ देख कर मुस्कुरा देते थे! क्योंकि उनका दिमाग उनकी प्रयोगशाला थी वहीं से इनको महानतम सवाल मिलते थे और अपने fountain pen की सहायता से उन सवालों को हल करते थे।
अल्बर्ट आइंस्टीन की खोज और कुछ रोचक तथ्य-
- अल्बर्ट आइंस्टीन ने 1905 में 'प्रकाश विद्युत प्रभाव (photoelectric effect) समीकरण प्रस्तुत किया।
- आइंस्टीन ने लगभग 100 से भी ज्यादा वैज्ञानिक शोध पत्रों का प्रकाशन किया और कई क्षेत्रों जैसे कोशिकाओं की गति, सापेक्ष ब्राह्मण, एक पढ़ो वाले गैस का क्वांटक सिद्धांत, और विज्ञान के ऊपर कई आविष्कार भी किए।
- आइंस्टीन के जन्मदिन पर 14 मार्च का दिन 'जीनीयस डे, के रूप में मनाया जाता है।
- सबसे बुद्धिमान व्यक्ति रहे अल्बर्ट आइंस्टीन की याददाश्त बचपन में बहुत कमजोर थी वह अक्सर चीजें भूल जाया करते थे।
- आइंस्टीन ने 1916 में 'विशेष सापेक्षता का सिद्धांत,(general theory of relativity) के सिद्धांत से आइंस्टीन ने E=mc2 तैयार किया जोकि अन्य भौतिकी सिद्धांतों के लिए आधार बना। 1921 में भौतिकी के नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया।
- अल्बर्ट आइंस्टीन के 72 वें जन्मदिन पर खींची गई तस्वीर जिस पर उनके हस्ताक्षर थे! को अमेरिका में नीलाम किया गया जिसकी कीमत 1 लाख 25 हजार डालर (80 लाख रुपए) थी।
- आइंस्टीन अपने ऑटोग्राफ के लिए 5 डालर लेते थे! और कहीं पर भाषण देने के लिए 1000 डालर लेते थे और बाद में सारे पैसे charity में दे देते थे।
- आइंस्टीन का एक पत्र 20 करोड़ 38 लाख मैं नीलाम हुआ! जिसमे आइंस्टीन ने ईश्वर और धर्म को लेकर अपने विचार रखे थे।
- आइंस्टीन को सिगार पीने का बहुत शौक था।
- आइंस्टीन 10 घंटे की नींद लिया करते थे ताकि वह अपने कार्य को सही से कर सके।
- आइंस्टीन गणित और साइंस को छोड़कर सभी विषयों में फेल हुआ करते थे।
- अल्बर्ट आइंस्टीन के खिलाफ एक किताब छापी गई जिसका नाम था ,100 Autoren gegen Einstein, वे किताब आइंस्टीन की बातों को गलत साबित करना चाहती थीं।
- आइंस्टाइन की Science मैं रुचि जब बड़ी जब उनके पिता ने उन्हें एक compass ला कर दिया जिसमें चुंबकीय सूई नुमा तीर से दिशा का पता चलता है।
- अमेरिका की 'Time of magazine, ने अल्बर्ट आइंस्टीन को 1999 में 20 वीं सदी का सबसे महान व्यक्ति बताया।
- आइंस्टीन ने 1908 में प्रकाश का क्वांटम सिद्धांत पेश किया।
- अल्बर्ट आइंस्टीन को 1952 में इजराइल का राष्ट्रपति बनने का न्योता दिया गया इस पर आइंस्टीन ने कहा कि वे science के लिए बने हैं।
- अल्बर्ट आइंस्टीन अपने से ज्यादा बुद्धिमान इटली के महान वैज्ञानिक गैलीलियो गेलिली को मानते थे।
- क्या आप जानते हैं बम को बनाने में आइंस्टीन के सूत्रों का अहम रोल था परंतु वह इससे नाखुश थे कि उनके सूत्र पूरी मानवता को खत्म कर सकते हैं।
- अल्बर्ट आइंस्टीन के दिमाग का वजन 1230 ग्राम था जोकि सामान्य व्यक्ति से काफी कम था अतः सामान्य व्यक्ति के दिमाग का वजन 14 ग्राम के लगभग होता है।