Malala Yousafzai Biography_
Yousafzai का जन्म 12 जुलाई 1997 को 'पाकिस्तान, के स्वात घाटी के मिंगोर शहर मैं हुआ था! मलाला के पिता का नाम ज़ियाउद्दीन युसूफजई है! इनके पिता एक प्राइवेट स्कूल चलाते थे! मलाला को 2014 में शांति के अतुलनीय योगदान और उनके साहस के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया था! मलाला सबसे कम 17 वर्ष की आयु में नोबेल शांति पुरस्कार पाने वाली युवा विजेता है! और पाकिस्तान सरकार की तरफ से मलाला के हौसले और वीरता को देखकर 19 दिसंबर 2011 को राष्ट्रीय युवा शांति पुरस्कार दीया गया! मलाला के 16वे जन्मदिन पर 12 जुलाई को' संयुक्त राष्ट्र संघ, ने मलाला दिवस घोषित किया!
Malala Yousafzai प्रारंभिक जीवन और संघर्ष की कहानी-
तालिबान कैसे बना Malala का दुश्मन ?
तालिबान के खिलाफ आवाज बुलंद करने के बाद मलाला यूसुफजई पूरी दुनिया में हौसले और जज्बे का दूसरा नाम बन गई ! मलाला को बचपन से ही डायरी लिखने का शौक था! जब मलाला 11 से 12 वर्ष की थी! तब उन्होंने पाकिस्तान के 'बीबीसी उर्दू, न्यूज़ चैनल को एक डायरी लिखी जिस डायरी का नाम 'गुल मकई, था! और उसमें उन्होंने बताया कि हमारा जीवन तालिबानी आतंकवादियों के व्यापार में फंसा हुआ है! और तालिबानी आतंकी स्वात प्रांत में अपराधों को अंजाम देते हैं इस डायरी में तालिबानि आतंकियों के लड़कियों को शिक्षा से वंचित रखने और खून खराबे की दासता मौजूद थीं! अपनी डायरी और जबरदस्त भाषणों से मलाला ने आतंकवादियों की कुकृत्यो को लोगों को बताया! ऐसा करने से मलाला आतंकवादियों के निशाने पर आ गयी! मलाला ने तालिबानियों का हुकुम ना मानते हुए! लड़कियों की शिक्षा के हक में अपनी आवाज बुलंद की
गोली लगने से बाल-बाल बची थी -
Malala के बाद आई एक नई क्रांति-
मलाला युसूफजई ने लड़कियों को शिक्षित करने का अभियान चला रखा था! जिसका नाम था (right to education moment) 'शिक्षा का अधिकार आंदोलन, जिस के समर्थन में करोड़ों लोग आए! पेशावर में मलाला ने एक मशहूर भाषण दिया था! जिसका शीर्षक था''कि तालिबान की हिम्मत कैसे हुई मेरी शिक्षा का मूल अधिकार छीन ले,,
मलाला को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थन मिला! मलाला को सम्मानित करते हुए यूनाइटेड नेशन के विशेष दूतों ने ग्लोबल एजुकेशन के लिए यूएन(UN) याचिका को मलाला का नाम दिया गया, जिसका अर्थ था कि 2015 के अंत तक मलाला यूसुफजई के स्थानिक गांव के हर बच्चे को स्कूल भेजा जाएगा, इससे वहां सभी को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार मिला! और पाकिस्तान के 'सरकारी गर्ल्स सेकेंडरी स्कूल मिशन रोड कराची, का नाम बदलकर''मलाला सरकारी गर्ल सेकेंडरी स्कूल कर दिया गया! मलाला ठीक होने के 6 साल बाद मार्च 2018 को अपने देश पाकिस्तान पहुंची!
Nobel prize पाने वाले सबसे कम उम्र की विजेता बनी
Malala Yousafzai awards and facts पुरस्कार और कुछ रोचक तथ्य-
- मलाला युसूफजई को 10 दिसंबर 2014 दुनिया के सबसे बड़े पुरस्कार शांति का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया! और सबसे कम उम्र की नोबेल विजेता बनी।
- पाकिस्तान सरकार की तरफ से पहली बार 19 दिसंबर 2011 को राष्ट्रीय युवा शांति पुरस्कार दिया गया,
- मलाला ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से फिलोसोफी, पॉलिटिक्स, इकोनॉमिक्स, से ग्रेजुएशन करने के बाद डिग्री हासिल की!
- मलाला ने एक किताब लिखी ''I am Malala, जिसे 8 अक्टूबर 2013 को प्रकाशित किया गया अतः भारत में इनकी बायोग्राफी फिल्म"गुल मकई, को भी रिलीज किया गया!
- 2013 में इनको नीदरलैंड के किड्स राइट संगठन ने अंतररष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया।
- संयुक्त राष्ट्र ने मलाला को 2013 का मानवाधिकार (ह्यूमन राइट अवार्ड) देने की घोषणा की।
- 2011 में मेक्सिको का समानता पुरस्कार दिया गया जो कि शिक्षा के आधार पर दिया जाता है।
- अतः साल 2013 में मलाला को यूरोपीय संसद की तरफ से सखारोव पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- 2014 में मलाला को किंग्स कॉलेज हेलीफैक्स कनाडा के द्वारा डायरेक्ट की उपाधि दी गई।
- पाकिस्तान सरकार ने मलाला के सम्मान में कुछ गर्ल्स स्कूलों का नाम मलाला यूसुफजई गर्ल्स सेकेंडरी स्कूल रखा गया।
- संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मलाला को 2017 में संयुक्त राष्ट्र का शांति दूत बनाया! मलाला सबसे कम उम्र में शांति दूत बनी।
- मलाला को बहादुरी के लिए पाकिस्तान का सितारा-ए-सुजात पुरस्कार अक्टूबर 2012 में दिया है
- 2013 में मलाला को अमेरिका के क्लिंटन फाउंडेशन ने क्लिंटन ग्लोबल सिटीजन अवार्ड से सम्मानित किया.
- संयुक्त राष्ट्र ने मलाला युसूफजई के 16वे. जन्मदिन पर 12 जुलाई को मलाला दिवस घोषित किया। तभी से पूरी दुनिया में 'मलाला दिवस, मनाया जाता है!