cyber cell क्या है? ये कैसे कार्य करते हैं Cyber cell department से कैसे जुड़े-
आज के समय में technology इतनी बढ़ गई है की सभी कंपनियो और आम कामकाज का कार्य यहां तक फोन कॉल से लेकर सामान खरीदने तक सब कार्य internet के माध्यम से किया जाता है जबकि ये सुरक्षित नहीं है और इसी कारण internet के द्वारा होने वाले अपराधों में भी वृद्धि हुई हैं बढ़ते की साइबर क्राइम को रोकने के लिए एक टीम कार्य करती है जिसे cyber crime cells कहते हैं या cyber cells कहते हैं ये टीम बहुत strong होती हैं जो हर एक साइबर अपराध से लड़ने को तैयार रहते हैं।
Cyber cell कैसे कार्य करते है
बढ़ते cyber crime को देखते हुए साइबर सेल्स का गठन किया गया साइबर सेल बहुत अच्छे से अपना कार्य करते हैं हर States का एक अलग cyber cell department होता है साइबर सेल fraud हुए users से cyber criminals की कुछ जानकारी लेकर messages और call details और अन्य चीजों की ethical hackers और specialist द्वारा मामले की जांच की जाती है केंद्रीय गृह मंत्रालय और दिल्ली साइबर सेल डिपार्टमेंट द्वारा हेल्पलाइन नंबर 155260 लॉन्च किया गया है
Cyber cell department से कैसे जुड़े-
Cyber cell department मैं ज्वाइन होने के लिए निवेदक का graduate होना अति आवश्यक है और technical knowledge होना भी बहुत जरूरी है cyber cell department से direct जुड़ना बहुत कठिन है CID, CBI या IB डिपार्टमेंट मैं होना अति आवश्यक है इसके बाद निवेदक को एक exam देना पड़ता है इनमें से भी जो best पुलिस ऑफिसर होते हैं वही eligible होते हैं 22 से 27 साल तक की age limit होती है SC,ST और OBC category को अलग से छूट दी जाती है ।